झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं. बिहार में कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ पर मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आदेश का इंतजार है. अगर एक बार आदेश मिल जाए तो झारखंड में भाजपा के जितने भी कार्यालय हैं,सभी को तोड़ देंगे. अंसारी के इस बयान से झारखंड की सियासत गरमा गई है.
बता दें कि शनिवार को जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा पर निकल रहे हैं. उनकी इस यात्रा से बीजेपी में बौखलाहट आ गई है. उनके समर्थक कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़, गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए हैं. बीजेपी वालों ने भी राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के निजी जीवन पर कई बार अभद्र टिप्पणी की है. उस दौरान राहुल गांधी ने सभी को सब्र रखने को कहा था. लेकिन बिहार की घटना ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सब्र को तोड़ने का काम किया है.
अंसारी ने कहा कि बीजेपी में दम है तो ऐसी घटना झारखंड में करके दिखाए. हम बस राहुल गांधी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, उसके बाद भाजपा का एक भी कार्यालय झारखंड में नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि हम मुद्दों की राजनीति करते हैं, जनता की बात सड़क पर लेकर आए हैं और अपनी बात कह रहे हैं. किसी के घर में नहीं घुसने गए हैं. बीजेपी बौखलाहट में जिस तरह से कदम उठा रही है, इससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार में बदलाव तय है.
