अमेरिका के मिनियापोलिस के एक स्कूल में सुबह प्रार्थना सभा के समय गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में 2 बच्चों की मौत हो गई है और 14 बच्चों समेत करीब 17 लोग घायल हैं. बता दें कि हमलावर ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. हमलावर की बंदूक पर भारत विरोधी बातें लिखी हुए हैं.
हमलावर के पास एक राइफल, एक शॉटगन और एक पिस्टल बरामद की गई है. इन पर ‘डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो’, ‘इजरायल का पतन होना चाहिए’ और ‘भारत पर परमाणु बम गिराओ’ जैसे नारे लिखे हैं. गोली चलाने वाले हमलावर की पहचान रॉबिन वेस्टमैन के तौर पर हुई है.
पुलिस के मुताबिक, वेस्टमैन ने सभी हथियार कानूनी तौर पर खरीदे थे और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था. उसने इस हमले को अकेले अंजाम दिया. यह घटना अमेरिका में इस साल की 146वीं स्कूल गोलीबारी थी, जो इस समस्या की गंभीरता को दर्शाती है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शोक में देशभर में झंडे आधे झुकाने का आदेश दिया.
