बिहार: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों की घुसपैठ की सूचना, नेपाल के रास्ते पहुंचे

बिहार में सुरक्षा एजेंसियों को उस समय सतर्क कर दिया गया जब खबर मिली कि पाकिस्तान से संबंध रखने वाले तीन संदिग्ध आतंकी नेपाल के रास्ते राज्य में दाखिल हो चुके हैं. इस सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, ये तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं और हाल ही में नेपाल के काठमांडू होते हुए बिहार पहुंचे हैं. इनकी पहचान हसैनन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट), और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है.

तीनों आतंकियों की तस्वीरें और पासपोर्ट संबंधी विवरण सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ साझा किए गए हैं, ताकि इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. बताया जा रहा है कि ये आतंकी बिहार से होकर किसी अन्य राज्य में जाकर बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में नेपाल पहुंचे थे और हाल ही में बिहार में दाखिल हुए हैं. चुनावी माहौल के चलते पुलिस और खुफिया एजेंसियां पहले से ही अलर्ट पर थीं, और अब इस इनपुट के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. बिहार में विधानसभा चुनाव और बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों के बीच यह सुरक्षा चुनौती काफी गंभीर मानी जा रही है. राज्य के तमाम जिलों को सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं और खुफिया तंत्र को पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है.

error: Content is protected !!