जम्मू-कश्मीर में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बेकाबू हो गया है. लगातार भारी बारिश और भूस्खलन ने हालात गंभीर बना दिए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश और बादल फटने की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. एहतियातन जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल और सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
मंगलवार को कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई घायल हो गए. वहीं, उत्तरी रेलवे ने जम्मू जाने वाली 22 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 27 ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया है. तवी, बसंतर और चिनाब नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. प्रशासन ने लोगों से नदियों और बाढ़ संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है. राहत और बचाव कार्यों के लिए NDRF की टीमें एयरलिफ्ट की गई हैं, जबकि सेना के हेलीकॉप्टर लगातार प्रभावित इलाकों में अभियान चला रहे हैं.
