सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानें कितने कम हुए रेट

पिछले सप्ताह की तरह इस सोमवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी कमजोर रुख के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. देश के लगभग सभी बड़े शहरों में दोनों धातुएं गिरावट के साथ ट्रेंड कर रही हैं. फिलहाल सोना 70 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में 270 रुपये की गिरावट देखी गई है.

सोने-चांदी के ताज़ा भाव

सोमवार सुबह 10:30 बजे 22 कैरेट सोना 92,198 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 100,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं, चांदी 116,520 रुपये प्रति किलो रही.

MCX पर कीमतों की चाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना और चांदी दोनों में गिरावट दिखी. सोना 57 रुपये गिरकर 100,327 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, जबकि चांदी 268 रुपये की गिरावट के साथ 115,968 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड हो रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दबाव

अमेरिकी बाजार कॉमेक्स पर भी दबाव बना हुआ है. यहां सोना 8.40 डॉलर टूटकर 3,410.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.21 डॉलर गिरकर 38.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

मुख्य शहरों में कीमतें

दिल्ली: 22 कैरेट – ₹91,868 | 24 कैरेट – ₹100,220 | चांदी – ₹116,130/किग्रा

मुंबई: 22 कैरेट – ₹92,024 | 24 कैरेट – ₹100,390 | चांदी – ₹116,330/किग्रा

कोलकाता: 22 कैरेट – ₹91,905 | 24 कैरेट – ₹100,260 | चांदी – ₹116,180/किग्रा

चेन्नई: 22 कैरेट – ₹92,290 | 24 कैरेट – ₹100,680 | चांदी – ₹116,670/किग्रा

error: Content is protected !!