भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक चेतावनी जारी की है. SBI ने साफ किया है कि वह ग्राहकों को कॉल सिर्फ ‘1600’ या ‘140’ सीरीज से ही करता है. यदि इन सीरीज के अलावा किसी और नंबर से कॉल आता है और बैंक अधिकारी बनकर आपसे गोपनीय जानकारी मांगी जाती है, तो सतर्क हो जाएं.
बैंक कभी नहीं मांगता ये जानकारी
कोई भी कॉलर अगर आपसे OTP, डेबिट कार्ड नंबर, पासवर्ड या PIN पूछे, तो जानकारी न दें। SBI ने दोहराया है कि वह इस तरह की संवेदनशील जानकारियां फोन पर कभी नहीं मांगता.
फ्रॉड की स्थिति में तुरंत करें शिकायत
अगर आप किसी साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें. यह नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर है, जहां समय पर रिपोर्ट करने से नुकसान रोका जा सकता है.
सावधानी ज़रूरी
OTP और पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें
अनजान लिंक या कॉल से बचें
फर्जी कॉल की रिपोर्ट करें
सिर्फ 1600 और 140 से शुरू कॉल को ही SBI का समझें
