बिहार वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी महिलाओं के नाम, गृह मंत्रालय की चिट्ठी से खुलासा

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले SIR (Special Investigation Report) को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. इसी बीच एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें भागलपुर की वोटर लिस्ट में पाकिस्तानी मूल की दो महिलाओं के नाम शामिल पाए गए हैं. गृह मंत्रालय को भेजी गई एक चिट्ठी के मुताबिक, भीखनपुर की इमराना खातून और फिरदौसिया रहमान कई सालों से वोट डाल रही हैं और हाल की वोटर लिस्ट में भी उनके नाम दर्ज हैं. उनके आधार कार्ड भी बन चुके हैं.

जांच में पता चला कि दोनों महिलाएं 1956 में रंगपुर, पाकिस्तान से वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन इसके बाद यहीं रह गईं और भारत की नागरिकता कैसे मिली, इस पर प्रशासन भी जवाब नहीं दे पा रहा है. BLO के अनुसार, इमराना ने 2003 की वोटर लिस्ट के आधार पर अपना नाम जुड़वाया था. इस खुलासे ने चुनावी माहौल में नागरिकता और वोटिंग अधिकार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

error: Content is protected !!