डाक विभाग ने अमेरिका के लिए डाक सेवा अस्थायी रूप से की बंद, जानें वजह

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक नया आदेश लागू किए जाने के बाद भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले डाक पार्सल्स पर असर पड़ा है. आदेश के अनुसार, अब अमेरिका को भेजे जाने वाले 800 डॉलर तक के सामान पर मिलने वाली ड्यूटी-फ्री छूट खत्म कर दी गई है.

29 अगस्त से लागू हो रहे इस नए टैरिफ नियम के चलते अब केवल 100 डॉलर तक के उपहार ही टैक्स से मुक्त रहेंगे. इसके तहत अमेरिकी सीमा शुल्क (CBP) और अन्य एजेंसियों को टैक्स वसूलने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन अभी तक शुल्क संग्रहण की प्रक्रिया स्पष्ट नहीं है.

इन्हीं अनिश्चितताओं को देखते हुए भारत के डाक विभाग ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं (उपहार और दस्तावेज़ को छोड़कर) अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है. यह निर्णय तब तक लागू रहेगा जब तक अमेरिका की ओर से ज़रूरी स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता.

error: Content is protected !!