न्यूयॉर्क के पास एक हाईवे पर शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई. हादसे के वक्त बस नियाग्रा फॉल्स से लौट रही थी और न्यूयॉर्क शहर की ओर जा रही थी. यह घटना बफेलो से करीब 40 किलोमीटर दूर पेमब्रोक इलाके में हुई.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस ड्राइवर का ध्यान भटकने के कारण वह बस से नियंत्रण खो बैठा. हादसे के वक्त बस में कुल 54 यात्री सवार थे, जिनमें भारतीय, चीनी और फिलीपीनी मूल के नागरिक शामिल थे. हालांकि अन्य यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है और कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पुलिस के अनुसार बस में किसी तरह की तकनीकी खराबी या नशे की आशंका नहीं पाई गई है. राहत कार्यों के लिए आठ हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई. मौके पर भाषा समझने में मदद के लिए ट्रांसलेटर भी तैनात किए गए. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि राज्य एजेंसियां इस मामले पर सक्रिय हैं. वहीं अमेरिकी सीनेटर चक शूमर ने इस हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. ब्लड बैंक और अंगदान संगठनों ने भी लोगों से रक्तदान की अपील की है.
