PM Modi पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर तेजस्वी यादव के खिलाफ 2 राज्यों में FIR दर्ज

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई हैं. पहली शिकायत महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने कराई, जिसके आधार पर तेजस्वी पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ, जिनमें वैमनस्य फैलाना और मानहानि शामिल हैं.

दूसरी एफआईआर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भाजपा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर दर्ज हुई. शिकायत में कहा गया कि राजद के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी से जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इस पर तेजस्वी के खिलाफ अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक चित्र पोस्ट करने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

error: Content is protected !!