प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं और वे गया पहुंच चुके हैं. गया में उनका स्वागत जोरदार हुआ और उन्होंने रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल तक का सफर तय किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी खुली जीप में मौजूद रहे. इस दौरे में प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की. करीब 13,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया.
मगही में संबोधन की शुरुआत
अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने मगही भाषा में करते हुए कहा, “हम अपने सब के अभिनंदन कर ही, मोक्ष आउ ज्ञान के धरती गया जी से हम सबके अभिनंदन कर ही.” इसके बाद उन्होंने लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने गरीबों और बिहार की उपेक्षा की, लेकिन अब केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है.
स्वास्थ्य और गरीब कल्याण को प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि गया और आसपास के लोगों को अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने गरीबों को इलाज, महिलाओं की सुविधा और हर व्यक्ति को पक्का घर देने की प्रतिबद्धता दोहराई. मोदी ने कहा, “जब तक हर गरीब को घर नहीं मिल जाता, तब तक मोदी को चैन नहीं मिलेगा.”
प्रमुख परियोजनाएं जिनका उद्घाटन किया गया:
बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट: करीब ₹6,880 करोड़ की लागत से बनी यह परियोजना ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि है.
होमी भाभा कैंसर अस्पताल, मुजफ्फरपुर: इससे कैंसर मरीजों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी.
मुंगेर सीवरेज और एसटीपी प्रोजेक्ट: ₹520 करोड़ की लागत से बनी यह परियोजना जल प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएगी.
शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार: ₹1,260 करोड़ का निवेश किया जाएगा.
गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन की शुरुआत.
प्रधानमंत्री आवास योजना: इस योजना के तहत 16,260 परिवारों को अपना पक्का घर मिलेगा.
औंटा-सिमरिया पुल: गंगा नदी पर बना यह पुल ₹1,870 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है और यातायात में सुविधा बढ़ाएगा.
