Asia कप में भिड़ेंगे भारत-पाक, खेल मंत्रालय ने द्विपक्षीय मुकाबलों पर फिर लगाई रोक

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है और इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. इस मुकाबले से पहले खेल मंत्रालय ने एक अहम बयान दिया है, जिसमें भारत-पाक के बीच किसी भी द्विपक्षीय खेल आयोजन पर रोक जारी रखने की बात कही गई है. हालांकि, मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों के आमने-सामने आने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

मंत्रालय का रुख स्पष्ट

खेल मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान के साथ भारत का रुख सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों के समग्र संबंधों को दर्शाता है. मंत्रालय ने साफ किया कि भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज अब भी नहीं होंगी. यानी भारतीय टीम पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी और ना ही पाकिस्तान को भारत आने की अनुमति दी जाएगी.

एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में छूट

हालांकि भारत सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में खेल सकती हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “हम ओलंपिक चार्टर और अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों का पालन करेंगे, इसलिए एशिया कप जैसे आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर कोई रोक नहीं होगी.”

भारत-पाकिस्तान भिड़ंत की संभावनाएं

टी20 फॉर्मेट में होने वाला एशिया कप इस बार यूएई में आयोजित किया जाएगा. भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच होगा. टूर्नामेंट के प्रारूप के अनुसार, दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं – ग्रुप स्टेज, सुपर-4 राउंड और अगर सब कुछ ठीक रहा तो फाइनल में भी.

error: Content is protected !!