एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टी20 टीम की घोषणा कर दी है. इस बार सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं – श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे नाम बाहर हैं. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट काफी अहम मानी जाती है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं, स्क्वाड में शामिल बल्लेबाजों के टी20 इंटरनेशनल स्ट्राइक रेट पर:
अभिषेक शर्मा – 193.84 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे आक्रामक बल्लेबाज हैं.
सूर्यकुमार यादव – 167.07, जो किसी भी गेंदबाज पर भारी पड़ सकते हैं.
रिंकू सिंह – 161.06 की स्ट्राइक रेट के साथ फिनिशर की भूमिका निभाते हैं.
तिलक वर्मा – 155.07 की स्ट्राइक रेट से लगातार प्रभावी रहे हैं.
संजू सैमसन – उनका स्ट्राइक रेट 152.38 है.
जितेश शर्मा – 147.06 की स्ट्राइक रेट से मिडिल ऑर्डर में तेजी लाते हैं.
हार्दिक पांड्या – 141.67 की स्ट्राइक रेट से ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं.
शिवम दुबे – 140.11 की स्ट्राइक रेट से बड़े शॉट्स लगाने में सक्षम हैं.
शुभमन गिल – स्क्वाड में सबसे कम 139.27 की स्ट्राइक रेट, लेकिन तकनीकी रूप से मजबूत हैं.
इस स्क्वाड में जहां एक ओर युवा खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखती है, वहीं शुभमन जैसे खिलाड़ी स्थिरता देने का काम करेंगे.
