केरल में एक स्कूल के बाहर विस्फोटक, दो लोग घायल

केरल के पलक्कड़ जिले के वडकांथरा में एक स्कूल के पास बुधवार को गंभीर विस्फोटक सामग्री मिलने से सनसनी फैल गई. यह घटना तब सामने आई जब एक 10 वर्षीय छात्र ने विस्फोटक में से एक को उठाकर ज़मीन पर फेंका, जिससे धमाका हो गया. हादसे में छात्र और वहां मौजूद 84 वर्षीय महिला घायल हो गए. यह घटना वडकांथरा स्थित एक प्री-प्राइमरी स्कूल के पास शाम लगभग 3:45 बजे हुई. एफआईआर के अनुसार, छात्र को स्कूल गेट के पास विस्फोटक उपकरण दिखाई दिए. जिज्ञासावश उसने एक को फेंका, जिससे तेज धमाका हुआ.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली और एक बाल्टी में चार और विस्फोटक बरामद किए. घायलों की स्थिति स्थिर बताई गई है. इस मामले में विस्फोटक अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी स्तर के अधिकारी की निगरानी में जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. राजनीतिक दलों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और विस्तृत जांच की मांग की है.

error: Content is protected !!