गाजा के खान यूनिस इलाके में हमास के आतंकवादियों ने इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के एक सैन्य शिविर पर हमला कर दिया. IDF के मुताबिक, यह हमला सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब 18 हमास आतंकी एक सुरंग के जरिए शिविर के पास पहुंचे और भारी गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों ने मशीनगन और RPG से हमला किया और शिविर में घुसपैठ की कोशिश की.
IDF की केफिर ब्रिगेड की नहशोन बटालियन ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 10 हमलावर मारे गए जबकि बाकी आतंकी सुरंग के रास्ते भाग निकले. इस मुठभेड़ में तीन इजरायली सैनिक घायल हुए हैं. IDF का कहना है कि आतंकियों का मकसद उनके सैनिकों का अपहरण करना था.
हमले की जिम्मेदारी हमास की सैन्य इकाई अल-कस्साम ब्रिगेड ने ली है. संगठन ने इसे आत्मघाती हमला बताते हुए दावा किया कि उनके लड़ाकों ने इजरायली सैनिकों को बेहद करीब से निशाना बनाया. हालांकि, IDF ने किसी भी सैनिक की मौत की पुष्टि नहीं की है. मामले की जांच जारी है.
