महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के दारव्हा क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां रेलवे निर्माण कार्य के दौरान बने गहरे गड्ढे में डूबने से चार मासूम बच्चों की जान चली गई. यह हादसा बुधवार शाम दारव्हा-नेर मार्ग के पास स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ. जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान रिहान असलम खान (13), गोलू पांडुरंग नारनवरे (10), सोम्या सतीश खडसन (10) और वैभव आशीष बोधले (14) के रूप में हुई है। सभी बच्चे दारव्हा के ही निवासी थे.
वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेलवे परियोजना के अंतर्गत पुलों के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए हैं. हाल की भारी बारिश के चलते ये गड्ढे पानी से भर गए थे, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. नहाने के इरादे से बच्चे पानी में उतर गए, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने से डूब गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
