पति चाहता था पत्नी बने ‘नोरा फतेही’, एक्सरसाइज करने का दवाब; थाने पहुंचा मामला

गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला और अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर हर रोज़ तीन घंटे एक्सरसाइज करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. वजह? वह चाहता था कि उसकी पत्नी दिखने में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसी बने. मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है.

पत्नी ने थाने में दी शिकायत में बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद ही पति ने उसके शरीर और लुक्स को लेकर टिप्पणी करना शुरू कर दिया. वह उसे सुबह जल्दी उठाकर एक्सरसाइज के लिए मजबूर करता था, खासकर कार्डियो, डांस और जिम की ट्रेनिंग जैसी गतिविधियाँ.  पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इस दबाव का विरोध किया, तो मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया. पति ने खाना पीना कम कर दिया और यहां तक कि दोस्तों और परिवार के सामने भी उसकी तुलना फिल्मी अभिनेत्रियों से करने लगा.

पत्नी का आरोप है कि उसका पति सोशल मीडिया पर दूसरी लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखता रहता था और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर चुप करा दिया गया. महिला ने सास-ससुर और ननद पर भी मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना, गाली-गलौज और बार-बार दहेज मांगने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसे मायके से कपड़े, ओवन और गहने लाने के लिए दबाव डाला गया.

महिला थाने में दर्ज शिकायत पर पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है. यह मामला समाज में बढ़ती ग्लैमर की अपेक्षाओं और रिश्तों पर उनके प्रभाव को दर्शाता है, जहां वास्तविकता और फिल्मी दुनिया के बीच की दूरी भूल जाना, रिश्तों को तनाव की ओर धकेल सकता है.

error: Content is protected !!