हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्न काल के दौरान सदन में हंगामा हो गया. हिम केयर योजना को लेकर सरकार के जवाब से नाराज विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के विधायक ने हिम केयर योजना को लेकर सवाल पूछा था. इस पर सरकार की ओर से उचित जवाब नहीं मिला. विपक्ष के विधायक की ओर से हिमकेयर योजना से जुड़ा मार्मिक वाकया सुनाया गया तो मुख्यमंत्री और अधिकांश मंत्री मुस्कुरा रहे थे. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था का बेड़ा ग़र्क़ कर दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री की स्थिति हास्यास्पद हो गई है. मंत्री विधायक उनकी सुनने को तैयार नहीं है.
वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमकेयर योजना को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हिमकेयर योजना को हमारी सरकार ने बंद नहीं किया, उसमें सुधार कर रहें हैं. 550 करोड़ रुपये कांग्रेस सरकार अब तक इसमें भुगतान कर चुकी है. वहीं, सुक्खू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस योजना में पूर्व भाजपा सरकार के समय भारी धांधली हुई, भाई-भतीजावाद किया गया. नेरचौक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एमआरआई मशीन सरकारी अस्पताल में नहीं लगाई, प्राइवेट क्लीनिक में बाहर रखी हुई थी. पूर्व सरकार में निजी क्लीनिक वालों को लाभ पहुंचाने के लिए हिमकेयर में एमपैनल्ड किया गया. प्रदेश सरकार के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में अगले वर्ष हाई एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी मिलना शुरू हो जाएगी. पूर्व भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में ऑटोमेटिक लैब स्थापित करने के लिए 75 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं.
