हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में मानसून की बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मैदानी इलाकों में जहां भारी बारिश और बाढ़ से जन जीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बादल फटने और लैंडस्लाइड जैसी घटनाओं ने भारी नुकसान हो रहा है. इसी बाच मौसम विभाग ने 48 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसकी वजह से आज 19 अगस्त को गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और तटीय कर्नाटक, जबकि 20 अगस्त को गुजरात में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. आज विदर्भ और ओडिशा भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 21 से 24 और बिहार में 20 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी. जबकि पूर्व और मध्य भारत में अधिकांश जगहों पर अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 19, 22 और 24 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है.
