सीएम योगी की तारीफ सपा विधायक पूजा पाल को पड़ी भारी, पार्टी से निष्कासित

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. समाजवादी पार्टी द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों की गई हैं तथा आपको सचेत करने के उपरान्त भी उक्त गतिविधियों आपके द्वारा बन्द नहीं की गई, जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ. आपके द्वारा किया गया कार्य पार्टी विरोधी एवं गम्भीर अनुशासनहीनता है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सपा विधायक पूजा पाल ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ की थी. अब यही तारीफ विधायक पूजा पाल को भारी पड़ गई है, उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पूजा पाल लंबे समय से बागी तेवर अपनाए हुए थीं. कई बार वे सोशल मीडिया पर सीएम योगी और देश के गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें शेयर कर चुकी थीं. अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से निकालने के पहले कहा था कि वे बीजेपी से अपना टिकट पक्का कर लें. इसके कुछ देर बाद ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया.

विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए सदन में कहा था कि उन्होंने अतीक अहमद जैसे माफिया को मिट्टी में मिला दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लाकर मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया है, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए हैं. उन्होंने कहा था कि सीएम योगी उनके साथ ही प्रदेश की कई महिलाओं को न्याय दिलाया है. जब मेरी बात किसी से नहीं सुनी तब सीएम योगी ने मेरी बात सुनी. आज पूरा प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर भरोसे से देखता है.

error: Content is protected !!