स्वतंत्रता दिवस पर एनएचएआई एनुअल पास की शुरुआत करेगा, जिससे उन लोगों के लिए हाईवे पर ट्रेवल करना आसान और सस्ता हो जाएगा, जो अक्सर ही ड्राइव करते हैं. इस साल के जून में फास्टैग एनुअल पास की घोषणा की गई थी, जो एक प्रीपेड टोल प्लान है. इसे नॉन कमर्शियल वाहन जैसे कि कार, जीप और वैन आदि के लिए एक्सक्लूसिवली डिजाइन किया गया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इसका उद्देश्य 60 किलोमीटर की रेंज में टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइन को दूर करने का है और टोल पेमेंट प्रोसेस को आसान बनाने का है. इंतजार के समय को घटाने से प्राइवेट वाहन से ट्रेवल करने वाले लोगों को टोल प्लाजा पर कम देर के लिए इंतजार करना होगा और उनका ट्रेवल एक्सपीरियंस भी स्मूथ होगा.
क्या है FASTag Annual Pass ?
कीमत: ₹3000
वैलिडिटी: पूरा 1 साल
लिमिट: 200 ट्रिप (टोल क्रॉसिंग)
इस पास के साथ आप केवल NHAI और सड़क परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर बिना कैश या अलग-अलग पेमेंट किए यात्रा कर पाएंगे. ध्यान रहे अगर 1 साल से पहले ही आपकी 200 ट्रिप पूरी हो जाती हैं, तो पास की वैधता वहीं खत्म हो जाएगी.
ऐसे मिलेगा FASTag Annual Pass
राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड करें.
ऐप में अपना वाहन नंबर और FASTag ID डालकर लॉगिन करें.
FASTag Annual Pass ऑप्शन चुनें.
₹3000 का भुगतान करें.
वेरिफिकेशन के बाद, आपका पास मौजूदा FASTag से लिंक हो जाएगा.
