इजराइल के फ़िलिस्तीन में नरसंहार पर भारत का चुप रहना शर्मनाक: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि इजराइल फ़िलिस्तीन में नरसंहार कर रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, इज़रायली राज्य नरसंहार कर रहा है. उसने 60,000 से ज़्यादा लोगों की हत्या की है, जिनमें 18,430 बच्चे थे. उसने सैकड़ों लोगों को भूख से मार डाला है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं और लाखों लोगों के भूख से मरने का खतरा है. चुप्पी साधकर और निष्क्रियता से इन अपराधों को बढ़ावा देना अपने आप में एक अपराध है. यह शर्मनाक है कि भारत सरकार चुप बैठी है जबकि इज़रायल फ़िलिस्तीन के लोगों पर यह तबाही मचा रहा है.

वहीं, इजराइल के राजदूत राजदूत रूवेन अजार ने प्रियंका गांधी के बयान की आलोचला की है. उन्होंने कहा शर्मनाक बात तो आपकी धोखेबाज़ी है. इज़राइल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया. मानव जीवन की भयानक कीमत हमास की नागरिकों के पीछे छिपने की घिनौनी चालों, पलायन करने या सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोलीबारी और रॉकेट हमलों के कारण हुई है. इज़राइल ने गाजा में 20 लाख टन भोजन पहुँचाया, जबकि हमास उसे ज़ब्त करने की कोशिश कर रहा है, जिससे भुखमरी पैदा हो रही है. पिछले 50 सालों में गाजा की आबादी 450% बढ़ी है, वहाँ कोई नरसंहार नहीं हुआ. हमास के आँकड़ों पर यकीन मत कीजिए.

error: Content is protected !!