उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली के अबूनगर इलाके में स्थित एक मकबरे को लेकर सोमवार को काफी विवाद बढ़ गया. हिंदू संगठन के सदस्यों ने मकबरे में कथित तौर पर तोड़फोड़ की. उन्होंने दावा किया कि यह विवादित ढांचा एक मंदिर पर बना है. जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया है. आगे किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए विवादित स्थल के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए हैं.
हिंसक और बेकाबू होती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हिंदू पक्ष को समझाकर हटाया. हिंदू संगठन के लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मकबरे की ओर बढ़े और इसे ठाकुर जी का मंदिर बताते हुए पूजा-पाठ की जिद पर अड़े रहे. मठ मंदिर संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल और पूर्व विधायक विक्रम सिंह की अगुआई में जुलूस निकाला गया.
