हिमाचल में 11 से 15 अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में भी मौसम ख़राब बने रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 11 अगस्त से 15 अगस्त तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मॉनसून सीज़न में अब तक 10 फ़ीसदी ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. जिला शिमला में सबसे ज़्यादा 70 फ़ीसदी तक अधिक सामान्य से अधिक बारिश हुई है. आने वाले कई दिनों तक प्रदेश भर में ख़राब मौसम से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नालों में जलस्तर बढ़ने के साथ भूस्खलन की संभावना भी बढ़ गई है.

error: Content is protected !!