वोट चोरी को लेकर इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला. इस पैदल मार्च में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने मार्च निकालने की परमिशन नहीं होने का हवाला देते हुए विपक्ष के इस मार्च को रास्ते में ही रोक दिया. जिसके सांसद सड़क पर बैठ गए. दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित कई सांसदों को हिरासत में ले लिया.
वहीं, पश्चिम बंगाल के आरामबाग से सांसद मिताली बाग प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गईं. उन्हें सड़क पर लिटाकार साथी नेताओं ने पानी के छींटे मारे. इसके बाद राहुल गांधी उन्हें पकड़कर ले गए. इससे पहले संसद के मानसून सत्र के 16वें दिन आज लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत के साथ ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. सांसद सदन में वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाते हुए वेल के पास पहुंच गए. इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
