नीट यूजी राउंड-1 काउंसलिंग का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से कल यानी 11 अगस्त को नीट यूजी राउंड-1 का काउंसलिंग रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, अब वे छात्र कल काउंसलिंग लिस्ट में अपने नाम के साथ-साथ आंवटित कॉलेज का नाम भी देख सकते हैं.

छात्र एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपनी एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. पहले रिजल्ट की घोषणा 9 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन एमसीसी ने इसकी डेट बदल दी थी और 11 जुलाई कर दी थी. एमसीसी ने शेड्यूल में जो बदलाव किया था, उसके मुताबिक छात्रों के लिए अपनी पसंद भरने और उसे लॉक करने की आखिरी डेट 9 अगस्त निर्धारित की गई थी.

ऐसे चेक करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट?

सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

फिर होमपेज से नीट यूजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें.

उसके बाद राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें.

अब अपने NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

एडमिशन के लिए NEET UG काउंसलिंग 2025 राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

error: Content is protected !!