उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, हेल्पलाइन नंबर्स जारी

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने की खबर सामने आ रही है. बादल फटने की घटना से यहां भारी तबाही मचा दी है. इस हादसे में अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता हैं. जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. प्रभावित लोग और उनके परिजन मदद के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं – 01374222126, 01374222722 और 9456556431.

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र हरिद्वार – हेल्पलाइन नंबर: 01374-222722, 7310913129, 7500737269. टोल-फ्री नंबर – 1077, ईआरएसएस टोल-फ्री नंबर – 112. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून – हेल्पलाइन नंबर: 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404. टोल-फ्री नंबर – 1070, ईआरएसएस टोल-फ्री नंबर टोल-फ्री नंबर – 112. इसके अतिरिक्त, डीईओसी (जिला आपातकालीन संचालन केंद्र) उत्तरकाशी भी समन्वय और आपदा प्रबंधन कार्य में सक्रिय है.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धराली गांव में बादल फटने की घटना को लेकर प्रभावितों के साथ संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है”.

error: Content is protected !!