राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को दी राहत, सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को दी मंजूरी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार करते हुए मामले को बंद कर दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि करीब चार साल की लंबी जांच के बाद भी जैन के खिलाफ कोई आपराधिक साक्ष्य सामने नहीं आया। इस आधार पर अब यह मामला आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।

यह मामला वर्ष 2019 का है, जब दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने शिकायत की थी कि जैन और लोक निर्माण विभाग (PWD) के कुछ अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए 17 लोगों की एक ‘क्रिएटिव टीम’ नियुक्त की थी। आरोप था कि इन लोगों को असंबंधित परियोजनाओं के फंड से वेतन दिया गया।हालांकि, सीबीआई ने अप्रैल 2022 में जांच पूरी करने के बाद कहा कि न तो कोई भ्रष्टाचार हुआ है, न ही किसी को निजी लाभ मिला और न ही सरकारी खजाने को कोई नुकसान हुआ। टीम की नियुक्ति को व्यावसायिक आवश्यकता बताया गया और कोई आपराधिक मंशा नहीं पाई गई। अब कोर्ट के इस फैसले से सत्येंद्र जैन को बड़ी कानूनी राहत मिली है।

error: Content is protected !!