AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। इस रोमांचक मुकाबले में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरी पारी में सिराज ने 104 रन देकर 5 विकेट झटके और इंग्लिश बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर दिया। पूरी सीरीज में सिराज ने कुल 23 विकेट लिए, जो दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से सम्मानित किया गया।

हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सिराज की प्रशंसा करते हुए उन्हें “ऑलवेज़ विनर” बताया। ओवैसी ने हैदराबादी अंदाज़ में कहा, “पूरा खोल दिए पाशा”, और सिराज के जज़्बे को सलाम किया। सिराज की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर न सिर्फ क्रिकेट प्रेमी बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।

error: Content is protected !!