उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में बारा जाहरवीर गोगाम्हाड़ी तीर्थस्थल पर नवनिर्मित पवित्र सरोवर सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और मेरठ में नवीन टाउनशिप परियोजना का शिलान्यास किया. सीएम योगी ने एक्स पर इसको लेकर पोस्ट करते हुए लिखा, स्मार्ट सिटी परियोजना के अतंर्गत आज आदिशक्ति माँ शाकुम्भरी देवी के आशीर्वाद से अभिसिंचित पावन धरा सहारनपुर में बाबा श्री जाहरवीर गोगा म्हाड़ी तीर्थस्थल पर नवनिर्मित पवित्र सरोवर का लोकार्पण किया. डबल इंजन सरकार में ‘नया उत्तर प्रदेश’ आज ‘विकास भी, विरासत भी’ की भावना के साथ चहुंमुखी विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है.
वहीं, जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष आतंकियों के साथ खड़ा होता है. हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश करती है. सपा-कांग्रेस को आतंक से सहानुभूति है. भगवा आतंकवाद का झूठ गढ़ा गया. कांग्रेस का काम देशद्रोह की श्रेणी में है. ये लोग सेना के शौर्य पर सवाल करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को भारत की विरासत पर गौरव की अनुभूति नहीं होती, भारत और भारतीयता आगे बढ़ती है तो इन्हें परेशानी होती है. कांग्रेस आतंकियों को क्लीनचिट देती है. ये राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के साथ. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में चल रही परियोजनाएं सहारनपुर को एक पहचान दिलाती हैं.
