भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज अब समाप्त हो गई है. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला गया. भारत ने इस मुकाबले को 6 रन से जीत लिया है. इसके साथ ही 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबर पर समाप्त हुई. इंग्लैंड टीम को जीत के लिए 5वें दिन 35 रन बनाने थे. वहीं भारतीय टीम को 4 विकेट की दरकार थी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने 4 विकेट चटका दिए.
भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन तो भारत को जीत के लिए चार विकेट चाहिए थे. मगर मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेकर पूरी कहानी ही पलट दी. उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए.
