मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य घायल हैं। जानकारी के अनुसार छतरी-जंजैहली सडक़ पर एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। यह गाड़ी कलांजू छतरी की बताई जा रही है। हादा सैनी नाला के पास डंगा धसने से हुआ है।
मृतकों की पहचान देवदत्त गांव गागन, मंगल चंद गांव तराला और आशु गांव धावण के रूप में हुई। सभी मृतक ग्राम पंचायत ब्रेयोगी के निवासी थे। घायलों में चालक गुमान सिंह गांव कल्यांजू और लाभ सिंह गांव गागन शामिल हैं। सभी की उम्र 35 से 42 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
