दिल्ली में महिला सांसद से सोने की चेन लूट ले गए चोर, FIR दर्ज

नई दिल्ली स्थित तमिलनाडु हाउस के बाहर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां कांग्रेस सांसद आर.सुधा की सोने की चेन लूट ली गई. मिली जानकारी के अनुसार, सांसद आर. सुधा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब तमिलनाडु हाउस के बाहर अपनी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उनके गले से चैन झपटी और फरार हो गए.

वहीं, घटना के तुरंत बाद सांसद ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है. इसके बाद नई दिल्ली जिला पुलिस सक्रिय हुई और कई टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है. सांसद आर. सुधा ने इस मामले को चिंताजनक और अस्वीकार्य बताते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की मांग की है.

error: Content is protected !!