लोगों की जान पर पैसा और मनोरंजन भारी: आदित्य ठाकरे का केंद्र पर हमला

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित क्रिकेट मैचों को लेकर सियासत तेज हो गई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ खेल में शामिल होना, हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद, देश की जनता की भावनाओं का मजाक है।

ठाकरे ने रविवार को एक पोस्ट साझा कर कहा, “लगता है ब्लॉकबस्टर मुकाबला है… और भारत सरकार इस पर एक शब्द भी नहीं बोल रही है। कितनी शर्म की बात है!” उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पाकिस्तान के साथ खेलने से मना क्यों नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा, “आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले नागरिकों और जवानों की कुर्बानी पर अब पैसा और मनोरंजन भारी पड़ रहे हैं। सरकार की चुप्पी यह दर्शाती है कि उसके लिए चुनावों में पाकिस्तान का मुद्दा भुनाना जरूरी है, लेकिन उसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना कोई समस्या नहीं है।”

आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए थे — जिनमें कूटनीतिक संबंध तोड़ना, सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र बंद करना शामिल था। लेकिन अब, एशिया कप के शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच 14 और संभावित रूप से 21 सितंबर को दुबई में दो मैच खेले जाएंगे।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भारत सरकार की ओर से मित्रता दिवस का संदेश: सच्ची दोस्ती ऐसी होनी चाहिए — समर्पित और एकतरफा। वे निर्दोष भारतीयों पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम फिर भी उनके साथ क्रिकेट खेलेंगे, क्योंकि चुनावों में उनके नाम का इस्तेमाल करना है।”

गौरतलब है कि एशियाई क्रिकेट परिषद ने शनिवार को घोषणा की थी कि एशिया कप 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा, जिसमें भारत-पाकिस्तान के दो मैच दुबई में खेले जाएंगे, और फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को होगा।

error: Content is protected !!