अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर प्रस्तावित 25 फीसदी टैरिफ को सात दिन के लिए टाल दिया है। यह टैरिफ पहले 1 अगस्त से लागू होना था, लेकिन अब इसे 7 अगस्त से लागू किया जाएगा। ट्रंप ने कुल 91 देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले पर दस्तखत किए हैं। इनमें से कनाडा को छोड़कर बाकी 90 देशों को सात दिन की राहत दी गई है।
टैरिफ लिस्ट में चीन शामिल नहीं है क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता अभी भी जारी है। दूसरी ओर, कनाडा पर 1 अगस्त से ही 35 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया गया है। भारत पर 25 फीसदी और पाकिस्तान पर 19 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। दक्षिण एशिया में पाकिस्तान पर सबसे कम टैरिफ लगाया गया है, जबकि दुनिया में सबसे अधिक 41 फीसदी टैरिफ सीरिया पर लागू किया गया है।
गौरतलब है कि ट्रंप ने इस साल 2 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद 31 जुलाई की नई समयसीमा तय की गई थी। इस दौरान ट्रंप प्रशासन ने 90 दिनों में 90 व्यापारिक समझौते करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक केवल 7 देशों से ही समझौता हो सका है।
