बिहार विधानसभा चुनाव, प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत शुक्रवार को चुनाव आयोग ने प्रारूप मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) का प्रकाशन कर दिया है। इसके साथ ही सभी मतदाता अपने नाम या स्वजन के नाम की जांच संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क कर सकते हैं या शनिवार से अपने मतदान केंद्र (बूथ) पर जाकर सूची देख सकते हैं। चुनाव आयोग ने यह सूची दोपहर 3 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन अपलोड कर दी है। यह सूची विशेष गहन पुनरीक्षण आदेश के पैरा 7(4), पृष्ठ 3 के अनुसार जारी की गई है। राज्य भर के सभी 90,000 मतदान केंद्रों (बूथों) पर मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है।

निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि राज्य के सभी 38 जिलों में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की डिजिटल और भौतिक प्रतियां उपलब्ध कराएंगे। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) तथा राज्य के सभी 243 निर्वाचक निबंधन अधिकारी (ERO) 1 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक आम नागरिकों और राजनीतिक दलों से दावे व आपत्तियां आमंत्रित करेंगे। इस अवधि के भीतर नागरिक अपने नाम जोड़ने, संशोधन या नाम विलोपन हेतु आवेदन कर सकते हैं।

error: Content is protected !!