अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, ट्रंप ने किया ऐलान

अमेरिकी ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. यह कदम भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर सहमति न बन पाने के बाद उठाया गया है. ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर हाई टैरिफ लगाता है, जिसके जवाब में यह पारस्परिक टैरिफ लागू किया गया है. यह टैरिफ 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर इसकी जानकारी दी है. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं.

error: Content is protected !!