लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का पाकिस्तान को सख्त संदेश, ऑपरेशन सिंदूर की वैश्विक सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की रणनीति से डरने वाला नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सशक्त कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत किसी भी प्रकार के दबाव या धमकी के आगे झुकने वाला नहीं है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दुनिया भर के 190 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ है, जो भारत की सैन्य और तकनीकी आत्मनिर्भरता की एक बड़ी मिसाल है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में भारत ने स्वदेशी तकनीक से बने मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान की आतंकी साजिशों की पोल खुल गई।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां पूरी दुनिया ने भारत के इस कदम का समर्थन किया, वहीं कांग्रेस ने इसमें साथ नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार है जब भारत ने अपने पारंपरिक रणनीतिक दायरे से बाहर जाकर आतंकवादियों के अड्डों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

error: Content is protected !!