मानसून सत्र के दौरान संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के वक्त ऐसा लम्हा भी आया जब राज्यसभा में बीजेपी सांसद जेपी नड्डा को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी पड़ी. ये उस वक्त हुआ जब नड्डा कांग्रेस पर हमला बोल रहे थे. वो कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद मल्लिकार्जुन खरगे की स्पीच के बाद उन्हें घेर रहे थे. नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी को लेकर खरगे ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वो उनके कद से मेल नहीं खाते हैं.
इसी दौरान उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि मैं इनकी पीड़ा समझ सकता हूं क्योंकि 11 साल से विपक्ष में बैठने के चलते मेंटल बैलेंस खो दिया है. नड्डा के इतना कहते ही कांग्रेस हमलावर हो गई. सदन में कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर नड्डा ने कहा- मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. मानसिक असंतुलन नहीं, उसकी जगह भावावेश में जो मल्लिकार्जुन खरगे ने जो शब्द बोले हैं वो उनकी पार्टी और उनके व्यक्तित्व से मेल नहीं खाते हैं, यही मैं कहना चाहता हूं.
