छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों में माओवादियों द्वारा मनाए जा रहे शहीदी सप्ताह के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, जबकि बारूदी सुरंग (IED) विस्फोट की चपेट में आने से दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, सोमवार शाम माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर जिला रिजर्व पुलिस बल (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के लिए जंगल और पहाड़ी इलाकों में भेजी गई थी।
मंगलवार सुबह से ही दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। सुकमा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (नक्सल ऑपरेशन) मनीष रात्रे ने बताया कि सर्चिंग अभियान के दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को कड़ा जवाब दिया।
अब तक की जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने एक IED विस्फोट किया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है। सुकमा जिले में जारी इस मुठभेड़ पर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक (DIG) लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। इलाके में सघन तलाशी अभियान अब भी जारी है।
