किसी के दवाब में नहीं रोका गया ऑपरेशन सिंदूर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि मैं सदन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं. रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की जो शानदार कामयाबी हासिल हुई है उस पर चर्चा के लिए सदन पूरी तरह से तैयार है. राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं देश के उन वीर सपूतों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए जब भी जरूरत पड़ी है अपना बलिदान देने के लिए आज भी तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि पहलगाम में कायराना आतंकी हमला हुआ. हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मां-बहनों का बदला लिया. ऑपरेशन सिंदूर से पहले हर पहलू पर ध्यान दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए.  राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि हमारी कार्रवाई पूरी तरह से आत्मरक्षा में थी, न तो उकसावे वाली थी और न ही विस्तारवादी. फिर भी, 10 मई, 2025 को लगभग 1:30 बजे, पाकिस्तान ने मिसाइलों, ड्रोन, रॉकेट और अन्य लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके भारत पर बड़े पैमाने पर हमला किया.”

राजनाथ सिंह ने साफ़ किया कि, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना ने सभी टारगेट हासिल कर लिए थे इसलिए ऑपरेशन रोका गया. हमारी सेना ने आतंकियों की 13 नर्सरी को नेस्तनाबूत कर दिया. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, पाक DGMO ने भारतीय DGMO के सामने ऑपरेशन रोकने की अपील की थी जिसके बाद हमने करवाई रोकी. रक्षा मंत्री ने साफ़ किया कि अगर पाकिस्तान की तरफ से अगर दोबारा इस तरह का हमला किया गया तो हम ऑपरेशन सिंदूर दोबारा शुरू करेंगे.

error: Content is protected !!