सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी, जाँच में जुटी पुलिस

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके एक समर्थक को मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गई। इस मैसेज में लिखा गया था “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं।” इस धमकी भरे मैसेज के बाद हड़कंप मच गया है। जिस व्यक्ति को यह मैसेज आया, उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

धमकी देने वाले का पता लगाने में पुलिस टीम जुट गई है। बिहार में पिछले कुछ समय से अपराधों में लगातार इज़ाफा देखा जा रहा है। हत्या, अपहरण, गोलीबारी जैसे मामलों ने कानून-व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा “बिहार में एक हफ्ते में 97 मर्डर! अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। सरकार पूरी तरह फेल है।” तेजस्वी ने ये भी कहा कि समस्तीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, गया और पटना जैसे जिलों में लगातार हत्याएं हो रही हैं।

error: Content is protected !!