दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक और आरोपी करनबीर उर्फ करन को गिरफ्तार कर एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। उसे 26 जुलाई 2025 को पंजाब के गुरदासपुर से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ स्पेशल सेल थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। करनबीर अमृतसर जिले के चनांके गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह अप्रैल 2025 में पंजाब के बटाला जिले के किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था। इस हमले की जांच वर्तमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है।
इस अहम गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अंजाम दिया, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर सतीश राणा और इंस्पेक्टर अशोक कुमार भड़ाना कर रहे थे। पूरी कार्रवाई एसीपी हृदय भूषण और एसीपी राहुल विक्रम के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस का मानना है कि करनबीर की गिरफ्तारी से आतंकी नेटवर्क और उनकी गतिविधियों को लेकर और अहम सुराग मिल सकते हैं।
