इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स हुए इंजर्ड

मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम की चिंता बढ़ गई है. टीम इंडिया की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं. वह पांचवें दिन गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. स्टोक्स ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाकर टीम का स्कोर 669 रनों तक पहुंचाया था और टीम इंडिया पर 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी.

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 174 रन बना लिए हैं. इस टेस्ट मैच में हार से बचने के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आखिरी दिन अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. इस दौरान बेन स्टोक्स का गेंदबाजी न करना भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर है. बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जनवरी में हैमस्ट्रिंग की सर्जरी हुई थी. इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट फिर से उभर आई, जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, लेकिन चौथे दिन उन्होंने वापसी की और 141 रनों की शानदार पारी खेली.

वहीं, इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक का कहना है कि स्टोक्स पांचवें दिन गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं, इस पर अभी भी संशय बना हुआ है. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक से बेन स्टोक्स की गेंदबाजी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि स्टोक्स काफी दर्द में हैं. पिछले कुछ हफ्तों में उन पर काफी काम का बोझ रहा है और फिर पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्हें दर्द महसूस हुआ.

error: Content is protected !!