प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में पीएम मोदी ने स्वच्छता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन जल्द ही अपने 11 साल पूरे करने जा रहा है, लेकिन इसकी ताकत और जरूरत आज भी उतनी ही बनी हुई है. उन्होंने कहा कि 11 सालों में यह मिशन जन आंदोलन बना है. लोग इसे अपना कर्तव्य मानते हैं यही असली भागीदारी है.
पीएम मोदी ने कहा, “शुभांशु जैसे ही अंतरिक्ष से लौटे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. पूरा देश गर्व से भर गया. अगस्त 2023 में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद साइंस और स्पेस को लेकर देश में नया माहौल बना. इसे लेकर बच्चों में जिज्ञासा जागी. अब छोटे-छोटे बच्चे भी कहते हैं कि हम भी स्पेस में जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूनेस्को ने 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर का दर्जा दिया है. 11 किले महाराष्ट्र में और 1 किला तमिनाडु…हर किले से इतिहास का एक-एक पन्ना जुड़ा है. हर पत्थर एक ऐतिहासिक घटना का गवाह है. मैं सभी देशवसियों से आग्रह करता हूं कि इन किलों की यात्रा करें और अपने इतिहास को जानें.
पीएम मोदी ने कहा अगस्त का महीना क्रांति का महीना है. 1 अगस्त को लोकमान्य बालगंगाधर की पुण्यतिथि होती है. 8 अगस्त को गांधी जी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. हालांकि, आजादी के साथ बंटवारे की टीस भी जुड़ी है. इसलिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जाता है. 7 अगस्त को ‘नेशनल हैंडलूम डे’ को भी 10 साल पूरे होने वाले हैं.”
