MG Motor ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार

MG Motor ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार बताई जा रही है। Cyberster की एक्स-शोरूम कीमत ₹74.99 लाख रखी गई है।

इस स्पोर्ट्स ईवी में 77 kWh का अल्ट्रा-थिन बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 580 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसमें डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन है, जो 510 PS की पावर और 725 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। प्रदर्शन के लिहाज़ से यह कार महज़ 3.2 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। डिजाइन के मामले में MG Cyberster को एक फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। फ्रंट में यूनिक LED हेडलैंप्स, और रियर में पूरी चौड़ाई में फैला हुआ LED लाइट बार मौजूद है, जिसमें इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं।

इंटीरियर में भी प्रीमियम टच देखने को मिलता है, जिसमें ट्रिपल डिस्प्ले इंटरफेस शामिल है। इसमें एक 10.25 इंच की टचस्क्रीन और दो 7 इंच के डिजिटल पैनल हैं, जो रियल-टाइम वाहन डेटा, एंटरटेनमेंट और सेटिंग्स को दर्शाते हैं। इसके अलावा कार में डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी उन्नत सुविधाएं भी दी गई हैं।

error: Content is protected !!