एशिया कप 2025 को लेकर धमाकेदार ऐलान , T20 प्रारूप में UAE में होगा आयोजन

एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी घोषणा सामने आई है। यह टूर्नामेंट हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहा, खासकर भारत की भागीदारी को लेकर। बीसीसीआई ने ढाका में हुई एशिया कप से जुड़ी बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, जिससे कई अटकलें लगाई जा रही थीं।

अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस टूर्नामेंट को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा कर दी है। नकवी ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया कि एशिया कप 2025 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा और यह T20 प्रारूप में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर 2025 को खेला जाएगा। नकवी ने यह भी बताया कि जल्द ही प्रतियोगिता का विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा।

एसीसी की ढाका में मीटिंग के बाद एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि कुल 8 टीमें एशिया कप में नजर आने वाली हैं। भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, ओमान और UAE एशिया कप 2025 ट्रॉफी के लिए भिड़ती हुई दिखाई देने वाली हैं। इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। अगले 24 से 48 घंटे में टूर्नामेंट के हर मैच का शेड्यूल और वेन्यू सामने आ सकता है।

error: Content is protected !!