लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच से ओबीसी समुदाय से माफी मांगी तो इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके भाग्य में माफी मांगना लिखा हुआ है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी बहुत देर से समझ पाते हैं. पहले उन्होंने आपातकाल के लिए माफी मांगी,फिर उन्होंने सिख दंगों के लिए माफी मांगी..फिर उन्होंने ओबीसी से माफी मांगी. उन्होंने कहा ओबीसी के लिए कांग्रेस ने क्या किया. चौहान ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस बताए कि मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में किसने डाला. ओबीसी के कल्याण के हरसंभव कदम के कुचलने का काम कांग्रेस ने किया और बाद में माफी मांगते हैं. चैहान ने कहा कि अभी जो राहुल गांधी कर रहे हैं 10 साल उसके लिए फिर मांफी मांगेंगे. ये माफी मांगना ही उनके भाग्य में लिखा हुआ है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा पहले लोकसभा में और आज राज्यसभा में देश के किसान भाइयों, बहनों और गरीब कल्याण से जुड़े सवाल थे लेकिन विपक्ष हँगामा करता रहा, चर्चा से भागता रहा. आज राज्यसभा में सवाल किसानों से संबंधित थे. आज सवाल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित थे. आज सवाल गरीब बहनों और महिलाओं से जुड़े थे. आज सवाल प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत हर व्यक्ति को मकान देने से जुड़े थे.
चौहान ने आगे कहा मैंने विपक्ष से कहा कि मेरी प्रार्थना है, मुझे जवाब देने दिया जाए. मैं जवाब देना चाहता हूं; न केवल आपको, बल्कि इस सदन के माध्यम से देश की जनता को जवाब देना चाहता हूं. लेकिन विपक्ष हंगामा करता रहा!. आज देश ने एक बार फिर कांग्रेस और विपक्ष का गांव विरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी और महिला विरोधी चेहरा और चरित्र देखा है.
