मुंबई: गूगल मैप के भरोसे कार चला रही थी महिला, खाड़ी में गिरी कार

मुंबई से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां गूगल मैप के चक्कर में एक बार फिर दुर्घटना हो गई. नवी मुंबई के बेलापुर में शुक्रवार रात करीब के 1 बजे गूगल मैच के सहारे गाड़ी चला रही महिला कार के साथ खाड़ी में गिर गई. महिला बेलापुर से उल्वे की तरफ जा रही है. जानकारी के अनुसार, गूगल मैप पर महिला को ब्रिज के ऊपर का रास्ता नहीं दिखा बल्कि नीचे से जाने का मार्ग दिखाई दिया. जिसके बाद महिला नीचे गई और सीधे खाड़ी में जा गिरी.

संयोग अच्छा था कि वहां समुद्र सुरक्षा पुलिस मौजूद थी. पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाई और महिला की जान बचा ली. बाद में क्रेन की मदद से कार को भी बाहर निकाला गया. इसके बाद महिला को सुरक्षित घर पहुंचाया गया. बता दें कि गूगल मैप के चलते पहले भी भारत में इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

गूगल मैप की वजह से दिसंबर 2024 में यूपी के बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड पर भी इसी तरह का हादसा हुआ था. यहां तीन युवक कानपुर से पीलीभीत जा रहे थे और गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन पीलीभीत बाइपास पर एक नहर किनारे छोटे से रास्ते पर वह हादसे का शिकार हो गए. कार नहर में पलट गई. हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

error: Content is protected !!