बिहार में पत्रकारों की पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब इस योजना के तहत पात्र पत्रकारों को हर महीने मिलने वाली 6,000 रुपये की पेंशन राशि बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा, इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे किसी पत्रकार की मृत्यु के पश्चात उनके आश्रित पति या पत्नी को अब जीवनपर्यंत 3,000 रुपये के स्थान पर 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा:
“मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को प्रतिमाह 6 हजार रुपये के स्थान पर 15 हजार रुपये पेंशन दिए जाने का निर्देश विभाग को दिया गया है। साथ ही, योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को अब जीवनपर्यंत 3 हजार की जगह 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।” राज्य सरकार के इस फैसले को पत्रकारिता जगत में एक सकारात्मक और सराहनीय कदम माना जा रहा है, जिससे वरिष्ठ पत्रकारों और उनके परिवारों को आर्थिक रूप से बेहतर सहयोग मिल सकेगा।

error: Content is protected !!